34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड

34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड

नई दिल्ली [ महामीडिया] खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। इस बार खेल पुरस्कार थोक के भाव में बंटे हैं। लिस्ट के अनुसार 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला जिसमें दो लाइफ टाइम कैटिगरी में शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त होंगे। रोचक बात यह है कि विजेताओं में कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है। 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमें से एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

अर्जुन अवॉर्ड विजेता-2024
खिलाड़ी का नाम खेल
ज्योति याराजी एथलेटिक्स
अन्नू रानी एथलेटिक्स
नीतू मुक्केबाजी
स्वीटी बुरा मुक्केबाजी
वंतिका अग्रवाल शतरंज
सलीमा टेटे हॉकी
अभिषेक हॉकी
संजय हॉकी
जरमनप्रीत सिंह हॉकी
खजीत सिंह हॉकी
राकेश कुमार पैरा-तीरंदाजी
प्रीति पाल पैरा-एथलेटिक्स
जीवनजी दीप्ति पैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंह पैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारी पैरा-एथलेटिक्स
धर्मबीर पैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूरमा पैरा-एथलेटिक्स
एच होकातो सेमा पैरा-एथलेटिक्स
सिमरन जी पैरा-एथलेटिक्स
नवदीप पैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमार पैरा-बैडमिंटन
थुलासिमथी मुरुगेसन पैरा-बैडमिंटन
नित्या मति सिवन पैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदास पैरा-बैडमिंटन
कपिल परमार पैरा-जूडो
मोना अग्रवाल पैरा-शूटिंग
रूबीना फ्रांसिस पैरा-शूटिंग
स्वप्निल रेश कुसले शूटिंग
सरबजोत सिंह शूटिंग
अभय सिंह स्क्वैश
साजन प्रकाश तैराकी
अमन कुश्ती

सम्बंधित ख़बरें