प्रयागराज महाकुंभ के भंडारे

प्रयागराज महाकुंभ के भंडारे

प्रयागराज [ महामीडिया] एक बीघे में रसोई। 2000 सेवादार। कड़ाह ऐसे कि एक बार में डेढ़-दो क्विंटल चावल तैयार हो जाए। 25 से 30 हजार लोगों के लिए एक साथ सब्जी बन जाए। ये प्रयागराज महाकुंभ की सबसे बड़ी रसोई है। यहां से हर दिन तीन से साढ़े तीन लाख लोगों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा है।महाकुंभ में कुल 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। ओम नमः शिवाय नाम से चर्चित लाल समिति कुंभ में आने वालों के लिए 24 घंटे भोजन की व्यवस्था कर रही है। यह पहली बार नहीं है। इसके पहले भी हर साल माघ मेले में यहां भंडारा चलता रहा है। 

मुख्य भंडारा सेक्टर-1 में किला चौराहा, त्रिवेणी मार्ग पर चल रहा है। ये हमारा कुंभ का मुख्य भंडारा केंद्र है। यहां 4 दिसंबर से ही भंडारा शुरू कर दिया गया। इसके अलावा मेले में 6 और जगहों सेक्टर- 2 दारागंज संगम स्टेशन के पास, सेक्टर 6 नाग वासुकी, सेक्टर- 8, 12, 14 और सेक्टर- 16 में कैंप बनाया गया है। वहां भी भंडारे का आयोजन हो रहा है। पिछले 32 साल से हर साल यहां हमारे बाबा जी की तरफ से भंडारे का आयोजन होता रहा है।

यहां एक बार भंडारा शुरू हो जाए तो फिर 24 घंटे चलता है। कोई व्यक्ति अगर रात 2 बजे या फिर भोर के 4 बजे भी आएगा, तो उसे प्रसाद के रूप में खाना खिलाया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें