डेलॉयट पर दो करोड़ का जुर्माना
भोपाल [ महामीडिया] नैशनल फाइनैंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के ऑडिट में पेशेवर कदाचार के मामले में डेलॉयट हैस्किन्स ऐंड सेल्स एलएलपी पर दो करोड़ रुपये तथा दो चार्टर्ड अकाउंटेंट पर कुल 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीबी रियल्टी लिमिटेड के वैधानिक ऑडिट के संबंध में भी दो सीए पर आठ लाख रुपये का जुर्माना और पांच तथा तीन साल के लिए उन पर रोक लगा दी गई है। इसमें पाया गया है कि लेखा ऑडिटरों ने कई चेतावनियों को नजरअंदाज किया और प्रवर्तकों की भूमिका, सावधि जमा कराने का आधार तथा ज़ी और समूह कंपनियों के बीच लेनदेन जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर ध्यान नहीं दिया। ऑडिट समिति, निदेशक मंडल तथा शेयरधारकों की मंजूरी के बिना संबंधित पक्षों के साथ अनधिकृत लेनदेन किया।
इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए डेलॉयट के प्रवक्ता ने कहा "हमें कंपनी और दो सेवानिवृत्त पार्टनरों के विरुद्ध आदेश मिला है फिलहाल हम अपने अगले कदम के लिए आदेश की समीक्षा कर रहे हैं। हम ऑडिट गुणवत्ता के उच्चतम मानक बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"