बांग्लादेश में 17 ईसाइयों के घर जलाए गए

बांग्लादेश में 17 ईसाइयों के घर जलाए गए

ढाका[ महामीडिया] बांग्लादेश में क्रिसमस से एक दिन पहले ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के 17 घर जला दिए गए। यह घटना बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी इलाके में हुई। पीड़ितों का दावा है कि जब वे क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना करने के लिए चर्च गए थे तब मौके का फायदा उठाकर उनके घरों में आग लगाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया है। लामा उपजिला में सराय यूनियन के वार्ड नंबर 8 में स्थित गांव वाले क्रिसमस मनाने के लिए पास के टोंग्याझिरी गांव पहुंचे थे। हमलावरों ने उनकी गैर-मौजूदगी का फायदा उठाकर घरों में आग लगा दी जिससे गांव के 19 में से 17 घर जलकर राख हो गए 

 

सम्बंधित ख़बरें