म.प्र. कैबिनेट ने धान उत्पादन बोनस सहित सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी

म.प्र. कैबिनेट ने धान उत्पादन बोनस सहित सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी

भोपाल [ महामीडिया] मुख्यमंत्री  मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सरकार धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की "किसान हित में यह बड़ा कदम उठाया गया है। 19 अन्य सिंचाई परियोजनाओं को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। उज्जैन में महाकुंभ के दौरान शनि मंदिर से रामघाट तक 29 किमी का घाट तैयार किया जाएगा। यह शिप्रा नदी के दाईं तरफ शनि मंदिर से नागदा बायपास तक बनेगा।" 

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "यूनानी और होम्योपैथी कॉलेजों से डॉक्टर बन चुके युवाओं को इंटर्नशिप करनी पड़ती है। सरकार ने फैसला किया है कि इस इंटर्नशिप का भुगतान महंगाई के मुताबिक बढ़ाया जाएगा । सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन करेगी ताकि लोग खुद इसका फॉर्म भर सकेंगे,  सत्यापन कर सकेंगे।  

सम्बंधित ख़बरें