शेयर बाजार में आज सिर्फ दो अंकों की बढ़त रही
मुंबई [ महामीडिया] शेयर बाजार में आज 26 दिसंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स बिना किसी बदलाव के 78,472 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 22 अंक की बढ़त रही यह 23,750 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिली है। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिली है। वहीं 1 शेयर फ्लैट बंद हुआ। आज बैंकिंग शेयर्स में बढ़त रही। आज स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा गिर गया ।