पौष अमावस्या 30 दिसंबर को
भोपाल [ महामीडिया] इस बार पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 01 मिनट से हो रही है । वहीं इस अमावस्या तिथि का समापन अगले दिन 31 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर होगा । ऐसे में उदयातिथि के अनुसार पौष अमावस्या 30 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी। जब सोमवार को अमावस्या होती है तो इसे सोमवती कहा जाता है। सोमवती अमावस पर शिव जी का रुद्राभिषेक करने की परंपरा है। इसके साथ ही इस दिन पितरों के लिए धूप-ध्यान और दान-पुण्य किए जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन गंगा, यमुना, नर्मदा, शिप्रा, कावेरी, गोदावरी, सरस्वती जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने से जाने-अनजाने में किए गए सभी पापों का असर कम हो जाता है।