म.प्र. के 6 बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे

म.प्र. के 6 बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे

भोपाल [ महामीडिया] भोपाल में आज सुबह अरेरा कॉलोनी स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन का घर अरेरा कॉलोनी में है। दो मंजिला मकान के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के पांच ठिकानों पर छापे मारे गए हैं । अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बीसी जैन एंड कम्पनी का काम इस समय जैन के बेटे अमित जैन और उनकी सहयोगी टीम देखती है। लंबे समय से ईडी को बीसी जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ काले धन को सफेद करने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह ये छापे मारे गए। छापे के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ और अन्य सबूतों के मिलने की जानकारी मिल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्यवाही न सिर्फ भोपाल बल्कि म.प्र. के 6 बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों पर की है। जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। 

सम्बंधित ख़बरें