हमारा दृष्टिकोण काफी सूक्ष्म और संतुलित- गवर्नर दास

हमारा दृष्टिकोण काफी सूक्ष्म और संतुलित- गवर्नर दास

मुंबई [ महामीडिया] बैंकिंग और इंश्योरेंस इनसाइट समिट का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है। यह देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल सेक्टर इवेंट में से एक है। इस बार इसका फॉर्मेट बड़ा किया गया है। इस समिट में 100 से ज्यादा इंडस्ट्री लीडर पैनल डिस्कशन, फायरसाइड चैट्स और की नोट स्पीच जैसे सेशन्स में शामिल होंगे।इनसाइट समिट के उद्घाटन के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा में शिरकत की। गवर्नर दास ने समिट में कहा, “हमारा दृष्टिकोण काफी सूक्ष्म और संतुलित होता है। यह केवल क्रेडिट ग्रोथ के उच्च या निम्न होने पर निर्भर नहीं करता, बल्कि हर बैंक की मौजूदा स्थिति के अनुसार होता है। हम हमेशा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की निगरानी करते हैं, जैसे कि अंडरराइटिंग मानक क्या हैं और देनदारियों का स्वरूप कैसा है। जब भी हमें कोई असंतुलन दिखता है, तो हम बैंकिंग संस्थान के साथ मिलकर सुधारात्मक कदम उठाने का सुझाव देते हैं।” उन्होंने आगे कहा “यह आवश्यक है कि बैंक स्वयं इस बात पर ध्यान दें कि वे जो अनसिक्योर्ड लोन दे रहे हैं, उसका सही और उपयुक्त उपयोग हो।”

 

सम्बंधित ख़बरें