राजस्थान डिग्री घोटाले की आंच 16 विश्वविद्यालयों तक पहुंची
भोपाल [ महामीडिया] 17 अक्टूबर को जयपुर पुलिस ने फर्जी डिग्रियां डिप्लोमा बेचने वाले गिरोह को उजागर किया था। जहाँ पर कार्यरत कर्मचारी 20 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए वसूल कर फर्जी डिग्रियां बेचते पाए गए थे। फर्जी डिग्री डिप्लोमा बांटने वाले इस गिरोह में निजी विश्वविद्यालय भी लिप्त पाए गए है। गिरोह के सदस्य फर्जी सर्टिफिकेट के बदले निजी विश्वविद्यालय के बैंक खातों में ऑनलाइन रुपए जमा कराते थे। ऐसा करने पर विश्वविद्यालयों की ओर से कमीशन भी दिया जाता है। तलाशी के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों के 16 विश्वविद्यालयों के फर्जी डिग्री डिप्लोमा बांटे जाने के दस्तावेज मिले हैं । मामला गंभीर था ऐसे में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी के सदस्य जांच के लिए निजी विश्वविद्यालय पहुंचे तो कई विश्वविद्यालयों ने पुलिस को एंट्री तक नहीं दी। इसके बाद एसआईटी ने महानगर मेट्रो कोर्ट से सर्च वारंट जारी करवाया हैं । अब पुलिस टीम निजी विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। राजस्थान डिग्री घोटाले की आंच और जाँच 16 विश्वविद्यालयों तक पहुँच चुकी है ।