
ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में पांच भारतीय फिल्में भी
मुंबई [ महामीडिया] अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने इस साल के ऑस्कर के लिए योग्य 323 फीचर फिल्मों की सूची जारी की है। इनमें से 207 फिल्में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की पात्रता जरूरतों पर खरी उतरी हैं दावेदार फिल्मों में पांच भारतीय फिल्में भी शामिल हैं जो जगह बनाने में सफल रही हैं। इन भारतीय फिल्मों में कंगुवा (तमिल), द गोट लाइफ (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमैजिन एज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-इंग्लिश) के नाम हैं। इन फिल्मों नामांकन के लिए वोटिंग आज 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 12 जनवरी तक की जा सकेगी ।