इंदौर में गारमेंट उद्योग को पंख लगे
भोपाल [ महामीडिया] इंदौर में गारमेंट उद्योग लगाने के लिए कई कंपनियों ने इच्छा जाहिर की है। इसको देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि इंदौर आने वाले समय में रेडीमेड गारमेंट का हब बन सकता है।
कपड़ा मिलों की पहचान रहा इंदौर अब रेडीमेड गारमेंट का हब बनने जा रहा है। इंदौर से 110 किमी दूर बदनावर के पास पार्क प्रोजेक्ट में गुजरात और कोलकाता की दो कंपनियों ने 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है। इनमें से एक गुजरात की अरविंद मिल कंपनी है, जो कि वस्त्र निर्माण की इकाई लगाने की तैयारी में है। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जमीन का निरीक्षण भी किया है, वहीं कोलकाता की एक अन्य कंपनी भी यहां होजयरी के कई बड़े ब्रांड के लिए होजयरी वस्त्रों के निर्माण का प्लांट भी लगाएगी। इसके साथ ही यहां पर प्रदेश सहित देशभर से कई छोटी बड़ी 22 कंपनियां भी आने की तैयारी में हैं। इसका फायदा रोजगार के सृजन से होगा। पीएम मित्र पार्क का काम इसी वर्ष जनवरी में शुरू हुआ है, जिसे आगामी ढाई वर्ष में पूरा किया जाना है। पिछले कुछ समय में तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान और प्रदेश की 22 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियों ने पीएम मित्र पार्क का विजिट किया और निवेश में रुचि दिखाई है। इसमें से कुछ कंपनियों के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। आने वाले समय टेक्सटाइल से जुड़ी अन्य बड़ी कंपनियां भी विजिट करने आने वाली हैं। अभी तक 22 से अधिक कंपनियों ने पीएम मित्र का विजिट किया है।