![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/gates-of-indira-sagar-dam-and-omkareshwar-dam-opened.jpeg)
इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले
भोपाल [ महामीडिया] बारिश की वजह से इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इंदिरा सागर बांध के 12 गेटों से दो हजार क्यूसेक तथा पावर हाउस की टरबाइन से दो हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार बांध के निचले क्षेत्र में कुल चार हजार क्यूसेक पानी पहुंच रहा है। इससे ओंकारेश्वर बांध के गेट भी खोलना पड़े है।नर्मदा नदी की ऊपरी कछार क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते तवा बांध के शुक्रवार को गेट खुले गए थे। बांध का जल स्तर नियंत्रित करने के लिए शनिवार को इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोल कर दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं आठो टरबाइनों को चला कर बिजली उत्पादन किया जा रहा है। यहां से कुल चार हजार क्यूमेक्स पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। विदित हो कि इंदिरा सागर बांध के इस माह में सात दिनों के अंतराल में दूसरी बार गेट खोले गए है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।