जेम्स एवं हॉलमार्किंग को सेवा के क्षेत्र में शामिल करने से निवेश बढ़ेगा
भोपाल [ महामीडिया] नई औद्योगिक नीति के तहत जेम्स एंड ज्वेलरी व हॉलमार्किंग को भी सेवा के क्षेत्र में शामिल किया है। इसके चलते अब जेम्स एंड ज्वेलरी व हॉलमार्किंग के क्षेत्र में निवेश करने वाले कारोबारी भी उद्योगों के समान मिलने वाली छूट ले सकते हैं। उद्योग विभाग का कहना है कि सेवा क्षेत्र में इन्हें शामिल करने से अब इस सेक्टर में निवेश बढ़ेगा। राज्य में वर्तमान में 5,000 से ज्यादा सराफा कारोबारी हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में हॉलमार्किंग सेंटर हैं। इस सेक्टर को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद अब निवेश बढ़ने की संभावना है। अब जेम्स एंड ज्वेलरी व हॉलमार्किंग के क्षेत्र के निवेशकों को भी उद्योगों के समान ही रियायतें मिलेंगी। इसके तहत ब्याज में सब्सिडी के साथ ही बिजली बिल की दरों में छूट और जमीन की रजिस्ट्री शुल्क में छूट है।