
क्वांट म्यूचुअल फंड में गड़बड़ी उजागर
मुंबई [ महामीडिया] सेबी ने क्वांट म्यूचुअल फंड के कार्यालयों की तलाशी ली है। कंपनी में निवेश-संबंधी गतिविधियों में कथित रूप से अनियमितताएं पाईं गई हैं, जिसकी जांच अब मार्केट रेगुलेटर कर रहा है।पिछले सप्ताह फंड हाउस के कार्यालय में तलाशी ल है। मार्केट रेगुलेटर की यह कार्रवाई रेगुलर जांच के दौरान पाई गई खामियों के बाद की गई है। ऑडिट फर्मों ने भी अपनी जांच में चिंताएं उठाईं, और उसकी जानकारी SEBI को सौंपी।