पजीकृत निवेशकों की सर्वाधिक संख्या वाला राज्य बना महाराष्ट्र
भोपाल [ महामीडिया] देश में स्टॉक मार्केट की तरफ लोगों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। शेयर बाजारों में लोगों का रुझान बढ़ने के बीच मार्केट में रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 11 करोड़ के करीब पहुंच गई है। अगस्त 2024 में यह संख्या करीब 10 करोड़ और इस साल फरवरी में 9 करोड़ थी। नवंबर के अंत में देश के सबसे बड़े एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड कुल निवेशक संख्या (यूनिक पैन नंबर) 10.7 करोड़ थी अकेले महाराष्ट्र 16.5 प्रतिशत (1.77 करोड़) रजिस्टर्ड निवेशक है। हालांकि मार्च 2015 में यह संख्या इसकी हिस्सेदारी 16.5 प्रतिशत से कम हो गई है। यह राज्य भर में निवेशकों के बड़े पैमाने पर वितरण का संकेत देता है।