म.प्र. में कड़ाके की ठंड
भोपाल [ महामीडिया] सर्द हवाओं से म.प्र. ठिठुर रहा है। कई शहरों में रात का टेम्परेचर 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। म.प्र. में एक बार फिर हांड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो गया है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण उधर से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में ठंडक घोल दी है। प्रदेश केअधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी गई है। जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गया है। अभी तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा जिसके चलते घर से बाहर निकलने में कंपकंपी छूटेगी ।