कल से पचमढ़ी महोत्‍सव की शुरुआत

कल से पचमढ़ी महोत्‍सव की शुरुआत

पचमढ़ी [ महामीडिया]  पचमढ़ी में कल गुरुवार से पचमढ़ी महोत्‍सव की शुरुआत हो रही है। पहली बार कार्निवल के साथ "पचमढ़ी उत्सव" का आगाज होगा। एक सप्‍ताह तक चलने वाले पचमढ़ी महोत्सव में विभिन्‍न गतिविधियां, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में 26 दिसंबर से 1 जनवरी 25 तक आयोजित होने वाला पचमढ़ी महोत्सव  पर्यटकों के लिए इस बार अनूठा होने वाला है । पचमढी महोत्‍सव  का शुभारंभ दोपहर 1 बजे किया जाएगा। साल 2024 के खत्म से पहले पचमढ़ी महोत्सव में साहसिक ट्रेकिंग, कैम्पिंग, साइकलिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड और योग की विशेष प्रस्तुतियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी खासतौर पर, पचमढ़ी रन,जैविक खाद्य महोत्सव और प्राकृतिक उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही पक्षी दर्शन, प्रकृति भ्रमण और तितली दर्शन जैसी गतिविधियां पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाएंगी ।30 दिसंबर को पार्श्‍व गायक इशिता अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी

सम्बंधित ख़बरें