जीएसटी एनुअल रिटर्न की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
भोपाल [ महामीडिया] जीएसटी एनुअल रिटर्न अंतिम तिथि 31 दिसंबर है । इस तिथि तक एनुअल रिटर्न फाइल नहीं हुआ तो 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा। अगर आपका वार्षिक टर्नओवर 20 करोड़ से कम है और पांच करोड़ से अधिक है तो यह जुर्माना 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। टर्नओवर पांच करोड़ तक है तो जुर्माना 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। आयकर विभाग अपने लंबित मामलों को निपटाने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम चला रहा है इसकी अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर है।