पलाश के फूल खिल उठे

पलाश के फूल खिल उठे

 भोपाल [ महामीडिया ] प्राकृतिक सौंदर्य में चार चाद लगाने के लिए पलाश के फूल खिल उठे हैं । धरती के आंचल में लालिमा बिखेरते यह खूबसूरत फूल जंगल को सुगंधित कर रहे हैं । इन फूलों के खिलने के साथ प्राकृतिक रंग बनाने वालों के चेहरे चमक उठते हैं। क्योंकि होली के बाद से इन पलाश के फूलों का रंग बाजार तक अपनी दस्तक देने लगता है । बसंत का आगाज होने के साथ ही पलाश के फूल जंगलों में शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं। फागुन चैत्र के आगमन के साथ ही जगलों में केसरिया रंग के ये फूल शोभा बढ़ाते जो शीत ऋतु की विदाई का संकेत देते हैं। बुजुर्ग कहते हैं कि पलाश के फूलों को मां लक्ष्मी का वरदान भी माना जाता है। हर शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को पलाश के फूल अर्पित करने से सुख समृद्धि आती है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके ऊपर अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं।

सम्बंधित ख़बरें