'शाही' और 'पेशवाई' शब्द को कुंभ से हटाने की तैयारी

'शाही' और 'पेशवाई' शब्द को कुंभ से हटाने की तैयारी

भोपाल  [ महामीडिया] उत्तराखंड के हरिद्वार में संतों ने हिंदू धार्मिक संदर्भों में इस्तेमाल किए जाने वाले उर्दू शब्द 'शाही' को हटाने की मांग की हैं. इसके स्थान पर हिंदी या या संस्कृत के शब्दों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया हैं. उज्जैन में बाबा महाकाल की निकलने वाली शाही सवारी  से 'शाही' शब्द को हटा दिया गया है . 'शाही सवारी' के स्थान पर अब'राजसी सवारी' का  इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसी घटनाक्रम के बाद हरिद्वार में संतों ने कहा हैं कि जल्द ही यहां विभिन्न अखाड़ों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमे  'शाही' या 'पेशवाई' जैसे शब्दों के स्थान पर उनके संस्कृत के शब्दों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.ये शब्द मुगलों के प्रति भारत की गुलामी का प्रतीक हैं. 

सम्बंधित ख़बरें