जीएसटी संग्रह में सात प्रतिशत की वृद्धि
भोपाल [ महामीडिया] साल के पहले दिन अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन दिसंबर में 7.3 फीसदी बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी महीने में जीएसटी के जरिए सरकारी खजाने में 1.65 लाख करोड़ रुपये आए थे। दिसंबर महीने में घरेलू ट्रांजैक्शन से जीएसटी 8.4 फीसदी बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि आयात पर टैक्स से हासिल रेवेन्यू करीब 4 फीसदी बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये हो गया। अब तक का सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।