चांदी की कीमतों में 852 रुपये की तेजी
भोपाल [ महामीडिया] सोना-चांदी के भाव में तेजी बरकरार है। आज 2 जनवरी को 24 कैरेट सोना औसतन 186 रुपये महंगा होकर 76769 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं चांदी के भाव में आज 852 रुपये प्रति किलो की उछाल है। आज चांदी 86907 रुपये प्रति किलो के औसत रेट पर खुली। सोना अपने ऑलटाइम हाई से अब केवल 2912 और चांदी 11433 रुपये सस्ती है। 30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी 98340 रुपये प्रति किलो थी।