
11 राज्यों में बारिश के साथ तूफान का अलर्ट
भोपाल [महामीडिया] मौसम विभाग ने आज मंगलवार को MP-UP समेत 11 राज्यों में आंधी-बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है। झारखंड, बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। बेंगलुरु में सोमवार से ही तेज बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। शहर की अधिकतर सड़कों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।