सुप्रीम कोर्ट पूजा स्थल कानून पर 17 फरवरी को सुनवाई के लिए सहमत
नई दिल्ली [ महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट आज गुरुवार को पूजा स्थल कानून से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस कानून में किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता। इस पर 17 फरवरी को सुनवाई की जाएगी। उपासना स्थल अधिनियम 1991 किसी भी उपासना स्थल का धार्मिक चरित्र बदलने पर रोक लगाता है और इसे वैसा ही बनाए रखने का प्रावधान करता है जैसा कि वह 15 अगस्त 1947 को था।