राष्ट्रपति भवन में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का जायका

राष्ट्रपति भवन में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का जायका

नईदिल्ली [ महा मीडिया] राष्ट्रपति भवन में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने 'एट होम' रिसेप्शन होस्ट किया। एट होम रिसेप्शन के लिए विशेष रूप से ड्रोन दीदी, वुमन अचीवर्स, प्राकृतिक खेती में लगे किसान और दिव्यांग अचीवर्स को निमंत्रण भेजा गया था। राष्ट्रपति भवन पहुंचे मेहमानों का स्वागत पांच दक्षिणी राज्यों - तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के लोगों ने किया। ये सभी अपने ट्रेडीशनल रीजनल ड्रेस पहने हुए थे। सभी ने अपने-अपने राज्यों की मातृभाषा में अभिवादन किया।इस दौरान राष्ट्रपति भवन में हुई हाई टी के दौरान अप्पे, रागी इडली, मिनी समोसा, रागी लड्‌डू, वड़ा, रवा केसरी और मैसूर पाक जैसी डिशेस शामिल की गई थीं।

सम्बंधित ख़बरें