राजयोग में विक्रम संवत 2082 की शुरुआत कल से

राजयोग में विक्रम संवत 2082 की शुरुआत कल से

भोपाल [महामीडिया] रविवार 30 मार्च से ‘सिद्धार्थी’ का कार्यकाल शुरू हो रहा है। इस कार्यकाल में सूर्य राजा हैं और मंत्री भी वही हैं। इस दौरान कई योग-संयोग बन रहे हैं।  हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर का प्रारंभ होता है। इस बार रविवार को भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होगी। संवत का नाम सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) है।शनिवार 29 मार्च को गणितानुसार शाम 04 बजकर 28 मिनट पर नववर्ष का प्रवेश होगा, लेकिन यह 30 मार्च को सूर्योदय व्यापिनी तिथि के दिन से प्रारम्भ होगा। नववर्ष का शुभारंभ सिंह लग्न में होगा। जानकारों के अनुसार जब राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य होते हैं, तो भीषण गर्मी, आंधी-तूफान और भूकंप की आशंका बनी रहती है।तिष गणना के अनुसार इस संवत में सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध, शुक्र और राहु ग्रहों की युति बनने जा रही है। इसके अलावा बुधादित्य और राजयोग का भी निर्माण हो रहा है, जिसका शुभ असर संबंधित राशि के जातकों पर पड़ेगा। विक्रम संवत की शुरुआत सम्राट विक्रमादित्य ने 57 ईसा पूर्व की थी इसलिए इसे विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है। जिस दिन हिंदू नववर्ष शुरू होता है उसी दिन से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत हो जाती है। 

सम्बंधित ख़बरें