ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पांच आतंकवादियों के नाम उजागर

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पांच आतंकवादियों के नाम उजागर

श्रीनगर [महामीडिया] पहलगाम अटैक का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से 7 मई को लिया था।  इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आज जारी की गई है। 5 नाम हैं जिनमें कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर और मुंबई हमले में शामिल अबू जुंदाल शामिल है। 

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 5 आतंकी

1. मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी। मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। यह मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

2. हाफिज मुहम्मद जमील: जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकवादी। मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला। बहावलपुर में मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी। 

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला। आतंकी संगठन में हथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था और कंधार हाईजैक की साजिश रचनेवालों में शामिल था।

4. खालिद उर्फ अबू अकाशा: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। फैसलाबाद में अंतिम संस्कार हुआ। इसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हुए।

5. मोहम्मद हसन खान: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी। हसन की जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना में अहम भूमिका थी।

सम्बंधित ख़बरें