कोटा में छह छात्रों की आत्महत्या से हड़कंप
कोटा [ महामीडिया] स्टूडेंट्स का गढ़ कहे जाने वाले कोटा में 6 बच्चे आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें से 5 स्टूडेंट्स कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहे थे। वहीं एक छात्रा यहां NEET की तैयारी के लिए आई थी।सुसाइड के इन सभी 6 मामलों में सुसाइड फांसी लगाकर की गई है। बात पिछले सालों की करें कि तो साल 2024 में कोटा में रहने वाले 17 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था। पिछले साल जनवरी के महीने में 2 और फरवरी के महीने में 3 सुसाइड हुए थे। वहीं साल 2023 में कोटा में स्टूडेंट सुसाइड के कुल 26 मामले सामने आए थे।