पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के हजारों छात्रों को अभी तक अंकसूची नहीं मिली

पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के हजारों छात्रों को अभी तक अंकसूची नहीं मिली

भोपाल [ महामीडिया] हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए है। जिसमें पुनर्गणना और उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति बुलवाने के लिए सात दिन का समय दिया गया है, इसके लिए पालकों को कहां आवेदन करना है, यह नहीं बताया गया है। सत्र 2022-23 में हुई परीक्षा की अंकसूची 100 से अधिक स्कूलों को आज तक नहीं मिली है। जबकि स्कूलों द्वारा पिछले साल ही अंकसूची शुल्क जमा कर दिया गया था। करीब 120 स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों की अंकसूची नहीं आई है। इस संबंध में स्कूल संचालक बीआरसी कार्यालय के चक्कर लगा चुके है, लेकिन अंकसूची जारी नहीं हुई। जबकि पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम चार दिन पहले ही जारी हो चुका है।

सम्बंधित ख़बरें