इंडियन प्रीमियर लीग से स्कोरिंग रेट में वृद्धि 

इंडियन प्रीमियर लीग से स्कोरिंग रेट में वृद्धि 

भोपाल [ महामीडिया ] वनडे क्रिकेट के शुरुआती 37 साल में 279 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना। वहीं पिछले 17 साल में इसके डबल से ज्यादा 614 बार 300 प्लस का स्कोर बन चुका है। यह पॉसिबल हुआ क्योंकि 17 साल पहले 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई। इस लीग ने बल्लेबाजों का स्कोरिंग रेट तेजी से बढ़ाया। प्रीमियर लीग के बाद ही मेंस वनडे में पहली डबल सेंचुरी लगी, जिसका आंकड़ा अब 12 तक पहुंच चुका है। टी-20 टीमें 16 से बढ़कर 103 हो गईं। वहीं टेस्ट फॉर्मेट इंटरेस्टिंग हुआ, टीमें ड्रॉ की बजाय रिजल्ट पर फोकस करने लगीं, जिस कारण 80% मुकाबलों के नतीजे आ रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें