प्रगनानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट जीता

प्रगनानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट जीता

मुंबई [महामीडिया] भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें एक बेहद नाटकीय फाइनल टाईब्रेक में मौजूदा विश्व चैम्पियन डी गुकेश को 2-1 से पराजित करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है । आज जब अंतिम राउंड में मुक़ाबला शुरू हुआ तो गुकेश और प्रज्ञानन्दा दोनों 8.5 अंको पर थे और दोनों के पास ही खिताब जीतने का मौका था ।  यह फाइनल पूरी तरह से भारतीय मुकाबला था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने 13 राउंड के बाद समान अंक प्राप्त किए थे। प्रगनानंद को खिताब जीतने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार का सामना किया। इसी दौरान गुकेश भी अर्जुन एरिगैसी से हार गए। इस स्थिति के बाद दोनों के बीच मुकाबला टाईब्रेकर तक पहुंच गया। टाईब्रेकर में दोनों खिलाड़ियों ने जीत के लिए संघर्ष किया और मैच में एक तरह का ड्रामा भी देखने को मिला। 

सम्बंधित ख़बरें