
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कल कटक में
कटक [महामीडिया] भारत और इंग्लैंड के बीच टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कल कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा । कटक के इस मैदान पर टीम इंडिया लगभग 6 साल के बाद कोई वनडे मैच खेलेगी । दूसरा वनडे कल रविवार को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा । टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजे होगा ।