
तीसरा एक दिवसीय मैच कल अहमदाबाद में
अहमदाबाद [ महामीडिया] भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम अपने आखिरी मुकाबले के लिए उतर रही है। टी20 सीरीज के बाद भारत इस मैच को जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज होकर चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना चाहेगा वहीं इंग्लैंड के लिए भी यह आखिरी मैच है जिसमें वह भी क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। ऐसे में दोनों टीमें इस कांटेदार मुकाबले में पूरे दमखम से उतरेंगी भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम पर भारत ने कुल 20 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 11 मैचों में जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है ।