
विमेंस वनडे विश्व कप 30 सितंबर से
मुंबई [महामीडिया] विमेंस वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच 5 अक्टूबर को न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत 12 साल के बाद पहली बार विमेंस वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है जिसकी शुरुआत 30 सितंबर 2025 से होगी । इस टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और तीन नॉकआउट मुकाबले पांच स्थानों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।