जनवरी में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे

जनवरी में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे

भोपाल [ महामीडिया] आज आखिरी दिन है और नया साल 2025 कल से शुरू होने वाला है। साल के पहले महीने जनवरी में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। जनवरी में 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 5 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा । 

  • 1 जनवरी को नया साल है इसलिए कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी जबकि 2 जनवरी को नया साल और मन्नम जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 5 जनवरी को रविवार है जिसके कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 6 जनवरी को  गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पर हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 जनवरी  को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। दूसरी तरफ 12 जनवरी को रविवार की वजह से और स्वामी विवेकानंद जयंती होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के कारण कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू की वजह से असम में और मकर संक्रांति के चलते भी बैंक की छुट्टी रहेगी।
  • 19 जनवरी को रविवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 22 जनवरी को इमोइन के कारण और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

सम्बंधित ख़बरें