बांग्लादेश के विरुद्ध म.प्र. में कई जगह प्रदर्शन
भोपाल [ महामीडिया] बांग्लादेश में संत और हिंदूओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आज मध्यप्रदेश के जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के हिंदू संगठनों ने व्यापारियों से सहयोग मांगा है। जगह-जगह दुकानें बंद करवाकर रैली निकाली जा रही है। सीहोर में बाजार बंद है । सोमवार को कोलकाता में में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल के करीब किया गया। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रैली की। उद्धव ठाकरे गुट ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है। शिवसेना डोगरा फ्रंट ने जम्मू में प्रदर्शन किया और भारत में बांग्लादेश के उच्चायोग को बंद करने की मांग की। भारत ने चरमपंथी बयानबाजी के बढ़ते उछाल और हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।