कूनो में आज वायु और अग्नि चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा
भोपाल [ महामीडिया] आज कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों में से दो "वायु" और "अग्नि" को आज खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। सीएम ने इस दिन की बधाई दी है। कूनो नेशनल पार्क में आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कूनो वनमंडल की सभी रैंजों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कूनो में 2 चीते खुले जंगल में भी छोड़े जाएंगे। जिन 2 चीतों को खुले जंगल में छोडऩे की तैयारी है, उनमें वायु और अग्नि नाम के चीते बताए गए हैं।