निष्क्रिय बैंक अकाउंट्स में लगाम लगाने की तैयारी

निष्क्रिय बैंक अकाउंट्स में लगाम लगाने की तैयारी

भोपाल [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने बैंकों में बढ़ रहे फ्रीज और इनऑपरेटिव अकाउंट पर चिंता जताई है। बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे अकाउंट में कमी लाने के लिए तत्काल हर संभव जरूरी कदम उठाएं। बैंकों से कहा गया है कि ऐसे अकाउंट्स की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंक इनऑपरेटिव यानी निष्क्रिय खातों को चालू करने के लिए कोई चार्ज नहीं ले सकते हैं। यानी खाता सक्रिय कराने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है। ऐसे खाताधारक ब्रांच जाएं और अपने साइन के साथ खाता एक्टिव करने के लिए केवाईसी फॉर्म भरें। फॉर्म के साथ स्व-सत्यापित पहचान पत्र और घर का पता दें।बैंक लगातार अन्य सूचनाओं के अतिरिक्त उन खातों की जानकारी भी देते हैं जहां एक वर्ष से अधिक समय से कोई ग्राहक ने लेनदेन नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने निर्देश दिए हैं कि भले ही ऐसे खाते निष्क्रिय हो गए हों इन खातों में जमा धनराशि के ग्राहकों का पता लगाने के लिए कदम उठाएं। साथ ही निष्क्रिय खातों के सक्रिय करने के लिए उचित कदम उठायें।

सम्बंधित ख़बरें