म.प्र. के कई शहरों में बांग्लादेश के विरुद्ध प्रभावी प्रदर्शन
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. में बांग्लादेश को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है।आयोजित जनाक्रोश धरना प्रदर्शन में हजारों की तादात में आए हिंदुओं का आक्रोश देखने को मिला। वहां जमकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। बांग्लादेश सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग उठी। बच्चों, महिलाओं और पुरूषों के हाथों में बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की हकीकत बयां करते हुए तमाम कटआउट, बैनर और पोस्टर बर्बरता की असलियत दिखा रहे थे। जिन्हें देखकर लोग रो पड़े। धरना-प्रदर्शन से पहले कार्यकर्ताओं ने हरिनाम संकीर्तन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि मानवाधिकार का हनन न हो, इसके लिए गाजा, फलस्तीन तो दिखाई देता है, मगर इजराइल में मारे लोग दिखाई नहीं देता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर भयंकर अत्याचार हो रहा है। हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खतरे में है। भारत सरकार को इसमें कठोर कदम उठाना चाहिए। चिन्मय कृष्ण दास को भी मुक्त कराना चाहिए।बांग्लादेश में हो रही जातीय हिंसा के विरुद्ध रतलाम शहर में दोपहर को भारी जनसैलाब देखा गया। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, ईसाई, और बौद्ध समाज के साथ हो रहे अत्याचार और क्रूरता के खिलाफ इस आक्रोश में सर्व समाज ने हिस्सेदारी की। सर्व समाज ने कालिका माता मंदिर परिसर से एक रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस के रूप में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार, नरसंहार और प्रताड़ना के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को खरगोन में विराट धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में जिले भर के साथ-साथ बड़वाह से भी 300 से अधिक महिला-पुरुष और संत-महंत शामिल हुए।