चूरू राजमार्ग सड़क हादसे में पांच लोग मरे
जयपुर [ महामीडिया] चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। दोनों में आमने-सामने से हुई टक्कर इतनी तेज थी कि सफारी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सफारी गाड़ी सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी और कैंटर हनुमानगढ़ की ओर से ही आ रहा था। इसी बीच दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है ।