सुप्रीम कोर्ट के समस्त न्यायाधीश अपनी-अपनी संपत्ति सार्वजनिक करेंगे

सुप्रीम कोर्ट के समस्त न्यायाधीश अपनी-अपनी संपत्ति सार्वजनिक करेंगे

नई दिल्ली [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट के समस्त न्यायाधीश अपनी-अपनी संपत्ति सार्वजनिक करेंगे । न्यायपालिका में पारदर्शिता एवं जवाब देही को बनाए रखने और जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने पदभार ग्रहण करने के दौरान ही अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का फैसला किया है। फुल कोर्ट मीटिंग में सभी 34 जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की मौजूदगी में अपनी संपत्ति का खुलासा करने का फैसला लिया है।जजों ने यह भी कहा कि संपत्तियों से जुड़ी डीटेल सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। हालांकि वेबसाइट पर संपत्ति की घोषणा स्वैच्छिक होगी।सुप्रीम कोर्ट में जजों की निर्धारित संख्या 34 है। फिलहाल यहां 33 जज हैं, एक पद खाली है। इनमें से 30 जजों ने अपनी संपत्ति का घोषणा पत्र कोर्ट में दे दिया है। हालांकि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।  न्यायपालिका में पारदर्शिता एवं जवाब देही को बनाए रखने के लिए यह सकारात्मक कदम उठाया गया है।

सम्बंधित ख़बरें