
अमेरिका का यमन पर हमला, 38 लोग मरे
नई दिल्ली [महामीडिया] यमन के रास ईसा तेल बंदरगाह पर किए गए अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। बृहस्पतिवार देर रात हुए हमलों में 102 लोग घायल भी हुए हैं। अमेरिकी सेना की ‘केंद्रीय कमान’ ने भी इन हमलों की पुष्टि की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा 15 मार्च से हूती विद्रोहियों के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान के दौरान मारे गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है।