
म.प्र.-राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट
भोपाल [महामीडिया] मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान-मध्य प्रदेश में तेज लू की आशंका जताई है। महाराष्ट्र में भी तेज गर्मी रहेगी। यहां तेज आंधी और बिजली का भी अलर्ट है।गर्म हवाओं के असर से पूरा मध्य प्रदेश तप रहा है। सीजन में पहली बार शुक्रवार को दिन का पारा 44°C के पार पहुंच गया। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में तेज आंधी, ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई परिवार बेघर हो गए हैं।