म.प्र. की मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू

म.प्र. की मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू

भोपाल [ महामीडिया] कृषि उपज मंडी में नए गेहूं की आवक पिछले कुछ दिनों से शुरू हो गई है। मुहूर्त में ही एक किसान का गेहूं व्यापारी द्वारा 6711 रुपये क्विंटल में खरीदा गया था। इसके बाद से गेहूं की नीलामी तीन हजार रुपये क्विंटल तक हो रही है। सोमवार को नया गेहूं 2800 रुपये क्विंटल में बिका। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि आगामी दिनों में गेहूं के भाव में कमी आ सकती है। इसका मुख्य कारण शासन द्वारा ओपन सेल में गेहूं बिक्री के लिए टेंडर जारी करना बताया जा रहा है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में फिलहाल गेहूं के भाव में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। 

सम्बंधित ख़बरें