भोपाल की शूटर आशी चौकसे ने नेशनल गोल्ड जीता
भोपाल [ महामीडिया] राजधानी भोपाल की शूटर आशी चौकसे ने 50 मीटर थ्री पोजिशन रायफल शूटिंग में पहली बार नेशनल गोल्ड जीता। उन्होंने यह सफलता भोपाल की एमपी राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 67वीं नेशनल रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप में रविवार को हासिल की। अब आशी नेशनल चैंपियन बन गई हैं।