सीएम यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि अंतरित की

सीएम यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि अंतरित की

भोपाल (महामीडिया):  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के 89 हजार से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप हेतु 224 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया । 

इस अवसर पर सीएम यादव सभा को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा की 'विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश' की नींव का पत्थर आप सभी प्रतिभावान बच्चे ही हैं, लैपटॉप की राशि मिलने के पश्चात निश्चित ही आप सभी को डिजिटल शिक्षा से जुड़कर उच्च शिक्षा में मदद मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। आप खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करें; मध्यप्रदेश सरकार आपकी शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सम्बंधित ख़बरें