कर्नाटक में मंकी फीवर का कहर

कर्नाटक में मंकी फीवर का कहर

मुंबई [महामीडिया] कर्नाटक में मंकी फीवर के 64 मामले दर्ज हुए और दो लोगों की मौत हो गई। मामले बढ़ते देखकर सरकार ने फ्री इलाज की घोषणा की है। साथ ही, लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मंकी फीवर का खतरा उन इलाकों में ज्यादा है, जहां बंदर ज्यादा रहते हैं। कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी मंकी फीवर के कई केस देखने को मिले हैं।हर साल जनवरी से मई के बीच इसके मामले तेजी से बढ़ते हैं। इसलिए कई बार कुछ इलाकों में यह बीमारी इस दौरान एपिडेमिक का रूप ले लेती है। इसका मतलब है कि किसी खास क्षेत्र में किसी बीमारी के मामले बहुत ज्यादा मिल रहे हैं।भारत में हर साल मंकी फीवर के 400 से 500 केस आते हैं, जिनमें से तकरीबन 25 लोगों की मृत्यु हो जाती है।

सम्बंधित ख़बरें