
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 10% जुर्माना
मुंबई [महामीडिया] इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के विरुद्ध लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण दो अंक का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही टीम को अपनी मैच फीस का 10% जुर्माना भी भरना होगा।इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारत चौथे स्थान पर हैं।इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया था लेकिन मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि इंग्लैंड ने तय समय में दो ओवर कम डाले। इसके लिए इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के 2 अंक काटे गए हैं। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गलती को स्वीकार कर लिया इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार लगाया गया है जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है।