शेयर बाजार 64 अंकों की बढ़त पर बंद

शेयर बाजार 64 अंकों की बढ़त पर बंद

मुंबई [महामीडिया] आज बुधवार 16 जुलाई को सेंसेक्स 64 अंक चढ़कर 82,634 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 16 अंक की तेजी रही। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंजके 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 63.57 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत गिरकर 25,212.05 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एसबीआई, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, मारुती, एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए। दूसरी तरफ, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो निफ्टी गिरावट में वाले शेयरों में रहे। इनमें 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अपनी बढ़त खोकर 0.01 प्रतिशत चढ़कर लगभग सपाट बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ़्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी चढ़ गया।

 

सम्बंधित ख़बरें